चम्पावत : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंच में आयोजित हुआ तहसील दिवस व बहुउद्देशीय शिविर, 15 शिकायतें हुईं प्राप्त, कई को किया गया सम्मानित
चम्पावत। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वन विश्राम गृह परिसर मंच में आयोजित तहसील दिवस/बहुउद्देशीय शिविर में आम लोगों की समस्याएं सुनी गईं और समस्याओं का समाधान करने के साथ ही विभागों द्वारा चलाई जा रही लाभप्रद योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया। सीडीओ संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को मंच में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभाग कर क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनीं। तहसील दिवस में कुल 15 समस्याओं को सुना गया, जिनमें क्षेत्र में सिंचाई टैंक, शिक्षा, एटीएम स्थापित करने, क्षतिग्रस्त दीवार की मरम्मत कराए जाने सहित अन्य समस्याएं प्राप्त हुईं। इन सभी प्राप्त समस्याओं को सुनते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने समस्याओं को मौके पर ही विभागों के माध्यम से कार्यवाही करते हुए समाधान व निस्तारण करवाया गया। जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव नहीं था उनका समाधान हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिए।
सीडीओ ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को उन्हीं के क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ देना है। इसलिए जिस किसी की कोई भी समस्या चाहे कृषि से संबंधित हो, चाहे पशुपालन, पेयजल आदि से हो वो अपनी समस्या के समाधान के लिए शिविर का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने तथा 17-18 वर्ष के बच्चों से अपना नाम सूची में दर्ज कराने हेतु अपने बीएलओ से संपर्क कर कार्यवाही कराने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, युवा आधार कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड बनने से वंचित न रहे इसलिए इस शिविर का पूरा लाभ लें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने शिविर में उपस्थिति सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार के वर्ष 2047 तक भारत को आत्म निर्भर और विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करने हेतु शपथ दिलाई।
तहसील दिवस में कुल 15 समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनमें उप प्रधान ग्राम पंचायत सोराई द्वारा देवीय आपदा के मुआवजा/मरम्मत तथा गुरु गोरखनाथ मंदिर गेट से हरबोला सोराई भनार रोड के संबंध में, जिला पंचायत सदस्य भंडारबोरा द्वारा राष्ट्रीय मंच में विज्ञान विषय संचालन एवं विद्यालय भवन निर्माण तथा मंच में भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम स्थापित के जाने के संबंध में, विनोद सिंह महर द्वारा चौकी के पास देवीय आपदा से क्षतिग्रस्त दिवार के संबंध में, शेर सिंह महर की मंच होमस्टे में निर्माण किए गए दीवार की रेलिंग व सीढ़ीयो के भुगतान तथा काश्तकारी भूमि में सिंचाई टैंक चाहने के संबंध में, ओम प्रकाश राय द्वारा पेयजल बिलों को माफ किए जाने, सुंदर सिंह महर ग्राम दुबड़जैनल मंच द्वारा मंच तामली रोड से लगे गांव दुबड़जैनल रोड में दीवार व कॉलम के संबंध में, लता द्वारा आईटीआई मंच में प्रवेश दिलाए जाने, भुवन सिंह बिष्ट द्वारा तरकुली रोड में बैंड के पास रोड धसने, ग्राम प्रधान मनोज कुमार द्वारा ग्राम सभा आमनी के संबंध में, नरेंद्र चंद ग्राम हर तोला द्वारा 48 पशुओं की गौशाला चाहने, महेश पुनेठा मंडल अध्यक्ष भाजपा मंच द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोयल के विद्यालय भवन के क्षतिग्रस्त के पुनर्निर्माण के संबंध में समस्याएं रखी गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
शिविर में मुख्य विकास अधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कृषि में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बसंती देवी पत्नी अंबा दत्त शर्मा, नीलावती देवी पत्नी प्रेम सिंह, आरती देवी पत्नी कुंदन सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं बबली पुत्री इंदर राम तथा दीपा महर पुत्री शेर सिंह कक्षा 10 ने 2023 की परिषदीय परीक्षा में तथा निशा जोशी पुत्री नवीन चंद्र जोशी, विजय सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह, शिवानी महर पुत्री चंचल सिंह, रमेश सिंह रतन सिंह कक्षा 12 को परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट करने पर सम्मानित किया गया, रमेश सिंह पुत्र चंचल सिंह कक्षा 12 ने 2023 की एथलेटिक्स में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने पर सम्मानित किया। दीपक महर पुत्र श्याम सिंह, किशोर राम पुत्र दीवान राम, वीरेंद्र राम पुत्र सुंदर राम, सचिन कुमार पुत्र प्रहलाद, लक्ष्मण सिंह पुत्र खेल सिंह को खेल उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। सुंदर राम पुत्र मोहन राम को गहत तथा बचन सिंह पुत्र कुशल सिंह को धान की कृषि में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व सुविधा दी। शिविर में उज्जवला योजना अंतर्गत 08 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, पूर्ति विभाग द्वारा 07 राशन कार्डों में यूनिट चढ़ाने तथा 19 नए राशन कार्ड बनाने की कारवाई की। आयुष विभाग द्वारा 66 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की। होम्योपैथिक विभाग द्वारा 106 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। पशुपालन विभाग द्वारा 25 लाभार्थियों को उनके 70 पशुओं के लिए दवा दी, समाज कल्याण विभाग द्वारा 04 यूडीआईडी तथा 04 दिव्यांग पेंशन के आवेदन लिए गए, बाल विकास विभाग द्वारा 50 लोगों के आधार कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 11 फार्म प्राप्त करने के साथ ही 25 लोगों को नंदा गौरा योजना, 07 लोगों को विधवा पेंशन, 25 को वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी, 17 के आयुष्मान कार्ड बनाए, 03 की टीवी स्क्रीनिंग, 16 की एनसीडी स्क्रीनिंग तथा 04 के आभा आईडी कार्ड बनाने के साथ ही अन्य विभागों द्वारा भी योजनाओं से लाभान्वित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडे, एसडीओ वन नेहा चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडे, तहसीलदार ज्योति धपवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल सिंह रावत, जिला पंचायत प्रतिनिधि दिलीप सिंह महर, ग्राम प्रधान मंच दीपक सिंह महर, बकोड़ा महेंद्र सिंह रावत, उप प्रधान सौराई कैलाश सिंह बोहरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।