जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 18 से 25 दिसम्बर तक जिले के 40 स्थानों में आयोजित होंगे बहुउद्देश्यीय शिविर, जिलाधिकारी ने कहा- कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा को और अधिक प्रभावी बनाए जाने एवं बेहतर क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रा हेतु तैनात सभी नोडल अधिकारियों व अन्य अधिकारियों को संकल्प यात्रा को सफल बनायें जाने हेतु कड़े निर्देश दिए।*जिलाधिकारी ने कहा कि इन यात्रा शिविरों में सभी विभागों की प्रतिभागिता अनिवार्य रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम केंद्र सरकार का एक बहुत ही महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत जिले भर में 7 मोबाइल वैन के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किये जाने के साथ ही वंचित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किए जाने के साथ ही जनसहभागिता लेते हुए योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है।

डीएम ने कहा कि यात्रा के अंतर्गत आगामी 18 से 25 दिसंबर तक जिले के 40 स्थानों में बृहद शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए जिले भर में 40 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव गांव में पहुंचा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जनपद में 18 से 25 दिसम्बर तक जिले के 40 ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, खाद्य, कृषि, पशुपालन, मनरेगा सहित समस्त विभागों की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। आयोजित होने वाले बहुउद्देश्यीय शिविर की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों/विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे शिविरों का बेहतर आयोजन करवाकर लाभार्थियों को मौके पर लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा उक्त तिथि में शिविर का आयोजन करने के पश्चात 26 जनवरी तक अधिकारी गांव में जाकर लोगों से फीडबैक भी प्राप्त करेंगे और योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विभागों की तरफ से इस यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरों में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिये कि वे इसकी पूर्व तैयारी कर इस कार्यक्रम को सफल बनाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूकता पैदा कर योजनाओं से छूटे लोगो को लाभ प्रदान करना हैं।


बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों में नियोजित गतिविधियां, जागरूकता कार्यक्रम, सामुदायिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यात्रा के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदन अपात्र होने पर भी संबंधितों को जानकारी प्रदान करें। इसमें किसी भी प्रकार की शीतलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में भारत संकल्प यात्रा हेतु तैनात सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad