चम्पावत : विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल ने खंड स्तरीय बैठक में कार्यकारिणी गठित की
चम्पावत। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से 16 जनवरी शुक्रवार को सल्ली, धौन व अमोड़ी खंडों में बैठक सम्पन्न हुई। इसमें संगठन की नीतियों, रीति-नीति व आगामी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही इन खंडों में कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए। विभाग संयोजक चंदन बिष्ट व जिला सह-मंत्री दीपक महर के मार्गदर्शन में जिला संयोजक पवन मेहता के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी गठित की गई।
संगठन ने कार्यकर्ताओं को दायित्वों के प्रति गंभीर रहने का आह्वान किया।
— अमोड़ी खंड (विश्व हिंदू परिषद):- खंड अध्यक्ष: प्रदीप सिंह बोहरा, खंड मंत्री: अशोक बिष्ट बजरंग दल
— अमोड़ी खंड:- खंड संयोजक: राजेश भट्ट, सह-संयोजक: आयुष भट्ट, राकेश बोहरा, सत्संग प्रमुख: मनीष भट्ट, विद्यार्थी प्रमुख: विनोद भट्ट, गौरक्षा प्रमुख: अमित बोहरा, बलोपासना प्रमुख: आयुष भट्ट
— धौन खंड:- खंड संयोजक: अमित सिंह, खंड सह-संयोजक: सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, सत्संग प्रमुख: सचिन उप्रेती, विद्यार्थी प्रमुख: संदीप शर्मा, सुरक्षा प्रमुख: दीपक भट्ट, सह-सुरक्षा प्रमुख: मोहित सिंह, गौरक्षा प्रमुख: सौरभ उप्रेती, सह-गौरक्षा प्रमुख: हिमांशु भट्ट
सल्ली खंड: खंड संयोजक: अर्जुन सिंह, खंड सह-संयोजक: सूरज सिंह, हरीश सिंह, सत्संग प्रमुख: गिरीश सिंह, विद्यार्थी प्रमुख: मदन सिंह, सुरक्षा प्रमुख: नवीन सिंह
बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन ने आगामी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए सभी को एकजुट रहने का निर्देश दिया।


