चंपावतजनपद चम्पावत

चम्पावत: घर-घर से गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग होगा एकत्रित, व्यवसायिक क्षेत्र में रात्रि में ही हो जाएगी सफाई

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत नगर पालिका परिषद चम्पावत को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए एक और पहल की जा रही है। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के प्रावधानों के अनुरूप ठोस अपशिष्ट का वैज्ञानिक पद्यति निस्तारण किये जाने के लिए घर-घर से कूड़ा पृथक-पृथक एकत्रिकरण किया जाएगा। ठोस अपशिष्ट को स्थल पर निस्तारण किये जाने एवं व्यसायिक परिसर में रात्रि सफाई किए जाने के कार्य का गुरुवार को पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा व अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने शुभारंभ किया।

बताया गया कि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत नियुक्त कंपनी केपीएस लि० की ओर से नगर के सभी घरों में जाकर अलग-अलग कूड़ा एकत्रित किया जाएगा। नगर के व्यसायिक क्षेत्र में रात्रि सफाई का कार्य करेगा होगा। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत एकत्रित कूड़े को निस्तारण स्थल पर वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारित किया जाएगा। जिससे भविष्य में नगर में कूड़े की समस्या का पूर्ण रूप से समाधान होगा। पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने नगर के लोगों से अपील की है कि वे नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में नगर पालिका का सहयोग करते हुए घर पर अलग–अलग कूड़ा (गीला एवं सूखा कूड़ा) ही नगर पालिका के सफाई कर्मी / कूड़ा वाहन में दें। इस मौके पर सभासद व पालिकाकर्मी मौजूद रहे।

Ad