चम्पावत : गुरुवार को जनपद में वनाग्नि पर नियंत्रण को लेकर होगा मॉक ड्रिल, डीएम ने चयनित स्थलों का किया निरीक्षण

चम्पावत। जनपद में वनाग्नि जैसी आपदा की तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में गुरुवार को एक मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसमें वन अग्नि जैसी घटित होने वाली घटनाओं में कम रिस्पांस टाइम लेते हुए वनाग्नि को फैलने तथा उसके प्रभाव को न्यूनतम किया जा सके। इसी के संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा जनपद में वनग्नि मॉक अभ्यास हेतु चयनित स्थानों की का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत, अपर जिला अधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी चम्पावत नितेश डांगर, जिला आपदा प्रबंधक देवेंद्र पटवाल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।



