चम्पावत : एसबीआई की शाखा छतार में खोले जाने की मांग को लेकर उप महाप्रबंधक से मिला प्रतिनिधिमंडल

चम्पावत। जिला मुख्यालय चम्पावत के लिए स्वीकृत भारतीय स्टेट बैंक की दूसरी शाखा को छतार में खोले जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के लोगों ने आज बुधवार को हल्द्वानी में एसबीआई के प्रशासनिक कार्यालय हल्द्वानी में उप महाप्रबन्धक कृष्ण कान्त विश्नोई से मुलाकात की। साथ ही उन्हें दूसरी शाखा के लिए छतार को उपयुक्त स्थान बताते हुए ज्ञापन सौंपा।


राज्य आंदोलनकारी एवं संस्थापक अध्यक्ष जिला भेषज सहकारी संघ हरगोबिन्द सिंह बोहरा के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति चम्पावत, सेवानिवृत महाप्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र, अध्यक्ष पुनेठी विकास समिति छतार शंकर गिरी गोस्वामी, सेवानिवृत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ललिता प्रसाद पाठक, SBI RSETI के पूर्व निदेशक जनार्दन चिलकोटी, शीला पाठक शामिल रहींं। SBI RSETI के पूर्व निदेशक चिलकोटी ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबन्धक से वार्ता सकारात्मक रही और उन्होंने मामले का तुरन्त समाधान का आश्वाशन दिया है।


