चम्पावत : संदिग्ध हालत में महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया, मौत हुई, एक साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
चम्पावत। जनपद मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर दुधौरी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। मृतका का एक साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस के मुताबिक मायके वालों ने पति पर परेशान करने का आरोप लगाया है, लेकिन अभी कोई तहरीर नहीं दी है। पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव बृहस्पतिवार को परिजनों को सौंप दिया गया है।
दुधौरी के ग्रामीण संजय आर्या की पत्नी माया देवी (20) ने की संदिग्ध हालात में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। वारदात की जानकारी मिलने पर चम्पावत के सीओ बीसी पंत, कोतवाल योगेश उपाध्याय और तहसीलदार ज्योति धपवाल ने मौके पर पहुंच पंचनामा भरा। कोतवाल ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सकों के पैनल ने माया देवी का पोस्टमार्टम किया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
