चम्पावत : महिला की संदिग्ध हालात में हुई मौत
चम्पावत। बिरुज्यूला क्षेत्र के गांव सनिया में रविवार देर सायं एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ था। हालांकि महिला के पति ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही फंदा काट दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
चम्पावत से करीब 18 किमी दूर बिरुज्यूला क्षेत्र के सनिया गांव में बीते रविवार देर सायं नीतू (25) पत्नी सुभाष खर्कवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रभारी कोतवाल भुवन आर्या ने बताया है कि पुलिस को नीतू खर्कवाल के कमरे में फंदे से लटका होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले महिला को बचाने की नीयत से पति ने फंदा काट दिया था, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर दिन में पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि महिला के छह और चार वर्ष के दो लड़के हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
