खेलचंपावतटनकपुरनवीनतम

चम्पावत ने जीता जिला स्तरीय अंडर-17 बालकों की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। खेल निदेशालय उत्तराखंड के सौजन्य से एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में उत्तराखंड राज्य में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार दृष्टिगत अंतर्गत 03 से 05 फरवरी तक स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-17 वर्ष बालकों की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला बुधवार को टनकपुर-बी तथा चम्पावत के मध्य खेला गया।

Ad

फाइनल मुकाबले में टनकपुर-बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। चम्पावत की टीम 18 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हुई। गौरव ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। टनकपुर की ओर से कमल और शकील ने दो-दो विकेट लिए। टनकपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हुई। टनकपुर बी की तरफ से जीवन ने 38 और हार्दिक और अंकित ने 22 रन बनाए। चम्पावत की तरफ से योगेश ने 3 एवं विनय और रोशन ने दो दो विकेट लिए। अंकित चंद ने सर्वाधिक 28 और दीपांशु ने 21 रन का योगदान दिया। इस प्रकार फाइनल मैच चम्पावत ने 16 रन से जीता

क्रिकेट कोच मनोज टकवाल, प्रकाश मेहता, विकास एवं तन्मय ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश चंद्र शर्मा ने सभी को उत्तराखंड में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों की भी जानकारी दी। प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, मानबहादुर पाल, जगदीश तिवारी, किशन तिवारी, नीरज पांडेय, नवीन तिवारी, सुरेंद्र गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सूरज पांडे, पवनेश पाटनी, रण बहादुर मल, विजय रावत, मनीषा, आशा, चंद्र शेखर ओली, सुनील जोशी, राकेश जोशी, हीरा गिरि, दीपक आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad