नेशनल गेम्स फुटबॉल के फाइनल में पहुंचा केरल, पेनल्टी शूट आउट में असम को 3-2 से दी मात

हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेलों में गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फुटबॉल मैचों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पुरुष फुटबॉल मैच का सेमीफाइनल मैच खेला गया। पहला मुकाबला असम और केरल के बीच खेला गया, जिसमें केरल ने असम को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

बता दें कि 90 मिनट के खेल में असम और केरल दोनों टीमों ने गोल नहीं किया था। जिससे आखिरी समय में मैच कमिश्नर द्वारा दोनों टीमों को 5-5 पेनल्टी करने का चांस दिया गया। जिसमें केरल ने 3-2 से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, इससे पहले असम की टीम ने लीग मैचों में उत्तराखंड और गोवा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जबकि केरल की टीम सर्विसेज और मणिपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी।
हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मुकाबला केरल और असम के बीच हुआ। इस रोमांचक मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे। आखिरी समय तक केरल और असम एक दूसरे के साथ संघर्ष करते रहे, लेकिन दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। हालांकि केरल टीम ने पेनल्टी शूट आउट से जीत दर्ज की है।
उत्तराखंड और दिल्ली के बीच होगा दूसरा मुकाबला
सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला शाम 6:00 बजे हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है। दूसरे सेमीफाइनल का मैच उत्तराखंड और दिल्ली के बीच होगा। उत्तराखंड से होने वाले सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचेंगे और दर्शकों के बीच फुटबॉल मैच का आनंद लेंगे।