चम्पावत : युवक ने दिव्यांग विधवा भाभी के साथ किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, रिपोर्ट दर्ज
चम्पावत/लोहाघाट। चम्पावत जनपद के बाराकोट विकास खंड के एक गांव से युवक द्वारा अपनी दिव्यांग विधवा भारी के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा विधवा के गर्भवती होने के बाद हुआ है। विधवा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शनिवार को लोहाघाट थाने के निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बाराकोट के एक गांव की रहने वाली विधवा महिला के भाई ने तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि उसकी बहिन दिव्यांग है और दो साल पहले वह विधवा हो गई थी। अब जांच के बाद पता चला है कि वह गर्भवती हुई है। विधवा महिला के भाई ने उसके देवर के खिलाफ नामजद तहरीर देकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि विधवा के देवर आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई सुष्मिता राणा द्वारा की जा रही है।