चम्पावत का युवक हुआ धोखाधड़ी का शिकार, 14,900 भेजने के बाद भी नहीं मिला सामान
चम्पावत। नगर निवासी एक व्यक्ति को ऑनलाइन सामान मंगाना भारी पड़ गया। एडवांस में पैसे जमा करने के बाद युवक को सामान की डिलीवरी नहीं हुई। धोखाधड़ी का एहसास होने के बाद युवक ने संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक चम्पावत मुख्य बाजार से लगे भैरवा निवासी रोहित कलखुड़िया ने राजस्थान के सुरेश सिंह विनायक पेपर की एक कंपनी से माल ऑर्डर किया था। पीड़ित ने बताया कि सामान डिलीवर करने से पहले कंपनी के मालिक ने एडवांस पैसे की मांग की। जिस पर रोहित ने 14,900 रुपये कंपनी मालिक के खाते में डाल दिए, लेकिन कई दिन गुजर जाने के बाद भी सामान नहीं पहुंचा। पीड़ित का आरोप है कि माल की डिलीवरी के लिए वह कंपनी के मालिक से संपर्क करना चाह रहे हैं लेकिन फोन बंद आ रहा है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।