चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : सृजन (स्वत्थान) की ओर से ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के तहत आयोजित किया गया युवा संवाद

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सृजन (स्वत्थान) की ओर से ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के तहत मां पूर्णागिरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चम्पावत में नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों व भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर बीएड प्रशिक्षुओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों तथा भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। जिसके अंतर्गत पुलवामा में शहीद राहुल रैंसवाल की माता हरू देवी व पिता वीरेंद्र रैंसवाल, शहीद शिरोमणि चिलकोटी के पुत्र जनार्दन चिलकोटी, कारगिल युद्ध में गोली लगने के बाद भी अपना शत प्रतिशत देकर मौत को चकमा देने वाले दान सिंह मेहता तथा पूर्व सैनिक पूरन सिंह बोहरा जो 17 साल की सेवा देकर फौज से सेवानिवृत्त हैं तथा अनेक ऑपरेशन में प्रतिभाग करते हुए देश की सेवा की, को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का द्वितीय सत्र युवा संवाद हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. भुवन चंद्र जोशी, गरिमा लडवाल, राजेंद्र गहतोड़ी, श्याम सिंह कार्की, जनार्दन चिलकोटी, बबिता गहतोड़ी रहीं। संवाद के दौरान पंच प्राण के अंतर्गत निर्धारित पांच विषय विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकजुता, नागरिक कर्तव्य रहे, पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ताओं और बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा इन विषयों पर संवाद करने के साथ ही कैसे भारत को हम इन सभी पहलुओं को लेते हुए आगे बढ़ाने का कार्य कर सकते हैं, इस पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में सृजन/ स्वत्थान सोसायटी से नीरज जोशी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद तथा नेहरू युवा केंद्र का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश पचौली, मनोज सकलानी, अमित तड़ागी, नीमा विश्वकर्मा, नेहा भंडारी, सोनी विश्वकर्मा आदि मौजूद रहीं।