चम्पावत के एडीएम और एसडीएम लोहाघाट का तबादला हुआ, शासन ने सात पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर किए
देहरादून। शासन ने देर रात प्रदेश में 7 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। तबादले की सूची के अनुसार चम्पावत जिले के लोहाघाट की एसडीएम रिंकू बिष्ट को अल्मोड़ा भेज दिया गया है। वहीं एडीएम चम्पावत हेमंत कुमार वर्मा को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया है। फिलहाल रिंकू बिष्ट के स्थान पर किसी को भी लोहाघाट नहीं भेजा गया है। इसके अलावा अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल नरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त आबकारी, अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून वीर सिंह बुदियाल को अपर सचिव समाज कल्याण, सचिव MDDA, अपर आयुक्त आबकारी मोहन सिंह बर्निया का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण, अपर मेलाधिकारी (कुंभ) हरिद्वार, उत्तम सिंह चौहान को अपर आयुक्त गढ़वाल, एडीएम हरिद्वार जयवर्धन शर्मा को एडीएम चम्पावत बनाया गया है।