चम्पावत की अदालत ने बिहार के पूर्व एमएलसी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट
चम्पावत/उत्तराखंड। चम्पावत की अदालत ने बिहार के सिवान जिले के निवासी और पूर्व एमएलसी तुनाजी पांडेय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। आरोपित पांडेय पर दरौली कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड निरालानगर सिवान बिहार के निदेशक के रूप में चेक बाउंस होने के बाद से अदालत के सम्मुख पेश नहीं होने पर ये गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। वारंट सिविल जज सीनियर डिविजन रश्मि गोयल की अदालत ने जारी किया है।

मालूम हो कि 10 लाख-10 लाख के दो चेक बाउंस होने के मामले में पांडेय पर मुकदमा चल रहा है। उन्होंने ये चेक अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में कंपनी का निर्माण कार्य करा रहे पाटी के धन सिंह को दिए थे, लेकिन ये चेक बाउंस हो गए थे। 2019 से ये मामला अदालत में चल रहा था, लेकिन आरोपित कोर्ट के सम्मुख पेश नहीं हुए। सिविल जज रश्मि गोयल ने गिरफ्तारी का अधिपत्र जारी करते हुए 30 मई को अदालत के सम्मुख पेश करने का आदेश दिया है। धन सिंह की ओर से अधिवक्ता दीपक जोशी ने पैरवी की।


