उत्तराखण्डमनोरंजन

चम्पावत की गुंजन कुंवर के सिर सजा मिस उत्तराखंड का ताज, हिमालया बज संस्था ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के सीमांत की बेटी ने देहरादून में आयोजित मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता जीती है। उनके मिस उत्तराखंड बनने पर गृह क्षेत्र के साथ ही जिला मुख्यालय में खुशी की लहर है। गुंजन कुंवर उर्फ नैंसी तल्लादेश क्षेत्र के ग्राम नीड़ की रहने वाली हैं। उनके पिता हेमंत सिंह कुंवर गुड़गांव में ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं। माता तुलसी देवी गृहिणी हैं। 10 अप्रैल को देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने मिस उत्तराखंड का खिताब जीता। हिमालया बज संस्था की ओर से अशोक रिजॉर्ट में प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता के फाइनल में 19 प्रतिभागी पहुंच पाए थे। गुंजन वर्तमान में फरीदाबाद से फिजियोथैरेपी में डिप्लोमा कर रही हैं। गुंजन का कहना है कि वह आगे मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए भी अपनी तैयारी जारी रखेंगी। उनके मिस उत्तराखंड बनने पर गुंजन के फूफा नरेंद्र लडवाल, एबीसी अल्टा मैटर स्कूल के प्रबंधक मदन सिंह महर सहित चम्पावत और तल्लादेश के लोगों ने खुशी जताई है। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने भी गुंजन की उपलब्धि पर खुशी का इजहार करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड