अल्मोड़ाचंपावतनवीनतम

चम्पावत के मासूम की अल्मोड़ा शिशु सदन में हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। यहां जिला मुख्यालय के बख स्थित शिशु सदन में चार दिन पूर्व लाए गए 17 दिन के मासूम की मौत हो गई। अब तक मौत के असल कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी अनुसार चम्पावत में 17 दिन पूर्व एक नाबालिग ने नवजात को जन्म दिया था। चार दिन पूर्व बख स्थित शिशु सदन में मासूम को लाया गया था। अधिकारियों का कहना है कि मासूम पूरी तरह स्वस्थ था। सोमवार दोपहर बाद नवजात को दूध पिलाया गया। जिसके बाद वह सो गया। काफी देर बाद मासूम ने कोई हलचल नहीं की। आनन-फानन में कर्मचारी मासूम को लेकर बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद ने बताया है कि मासूम जब लाया गया था पूरी तरह स्वस्थ था। अब मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। करीब तीन-चार दिन पूर्व ही मासूम को चम्पावत से शिशु सदन लाया गया था।