जनपद चम्पावतनवीनतम

साइबर ठगी का शिकार बना चम्पावत का युवक, साइबर सैल ने वापस कराए 50 हजार रुपये

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत का एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। पुलिस की साइबर सैल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसके 50 हजार रुपये वापस कराए हैं। साइबर ठगों ने झांसे में लेकर चम्पावत के चौड़ा राजपुरा निवासी प्रमोद बोरा ने अलग अलग तरीके से 50 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होते हुए प्रमोद ने तत्काल पुलिस की साइबर सैल को मामले की जानकारी दी। साईबर सैल ने आवेदक से लेन देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खातें से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि 50000 रुपये को विधिक कार्यवाही कर मंगलवार को आवेदक के खाते में वापस करवा दिए।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मैसेज से सावधान रहें। किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, साईबर सैल चम्पावत 8476055260 तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। पुलिस टीम में एसआई मीनाक्षी नौटियाल प्रभारी साईबर सैल चम्पावत, कांस्टेबल सद्दाम हुसैन व आशा गोस्वामी शामिल रहीं।