उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर बाइक सवारों पर झपटा तेंदुआ, खूंखार हो चुका है सक्रिय गुलदार, हेलमेट को मुंह में दबा ले गया गुलदार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर सूखीढांग से कुछ आगे टिफिन-टाॅप के पास तेंदुए ने बाइक सवारों पर झपट्टा मार दिया। इसमें एक एक बाइक सवार घायल हो गया। पीछे से कार आने और शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल में भाग गया। इस घटना से स्पष्ट हो चुका है कि सूखीढांग से लेकर आठवें मील तक सक्रिय गुलदार खूंखार हो चुका है। क्योंकि गुलदार जिन बाइक सवारों पर झपटा, वह एक बाइक सवार का हेलमेट मुंह में दबा कर ले गया। जिससे लगता है कि वह व्यक्ति का सिर समझ कर हेलमेट को उठा ले गया होगा।

पिछले कुछ समय से हाईवे पर सूखीढांग से बस्टिया के बीच तेंदुआ आठवें मील के आसपास दोपहिया वाहन सवारों पर हमला कर रहा है। मंगलवार रात साढ़े दस बजे चम्पावत से खटीमा घर लौट रहे मूल रूप से पिथौरागढ़ के हड़खोला और हाल खटीमा के तिगरी चौराहा निवासी बलवीर सिंह (40) पुत्र त्रिलोक सिंह अपने साथी दिगंबर सिंह के साथ बाइक से आ रहे थे। इस बीच आठवें मील के पास टिपिन टॉप के समीप हाइवे पर तेंदुए ने बाइक पर झपट्टा मार दिया। इससे बाइक गिर गई और बलवीर सिंह पर तेंदुआ ने हमला कर दिया। पीछे से कार आने और शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया।

घायल हो उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डाॅ. मानवेंद्र शुक्ला ने घायल का प्राथमिक इलाज किया। गर्दन और हाथ में खरोंच होने पर प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। बाइक सवारों ने बताया गुलदार ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं गुलदार उनका सर समझकर हेलमेट को भी अपने मुंह में दबा कर ले गया। बूम रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि दोनों बाइक सवारों को चल्थी के पास वन विभाग के बैरियर पर रात नौ बजे रोका गया था, लेकिन वे स्वयं की जिम्मेदारी पर नाम पता दर्ज कर टनकपुर की ओर आ गए। आठवें मील के पास सात हमले हो चुके हैं। अब वहां पिंजरा लगाया जाएगा। जुलाई में तेंदुए माह में यह दूसरा हमला है।