जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत के अक्षय सक्टा बने सहायक अभियंता

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सम्मलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा पास कर चम्पावत के ग्राम खर्ककार्की निवासी अक्षय सक्टा ग्रामीण निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के पद पर चयनित हुए हैं। अक्षय चम्पावत व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा के पुत्र हैं। उनके चयन पर परिजनों व ईष्ट मित्रों में खुशी का माहौल है।

अक्षय सक्टा ने अपनी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी मिर्थी जनपद पिथौरागढ़ से पूरी की। इसके बाद उन्होंने टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी टिहरी से बीटेक किया। अक्षय ने पॉलीटेक्निक की डिग्री भी हासिल की है। इससे पहले उनका चयन बीआरओ में अवर ​अभियंता पद पर भी हुआ था। अक्षय की सफलता पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने बधाई दी है। अक्षय ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता पिता के साथ ही बुआ सुशीला गहतोड़ी व फूफा ललित गहतोड़ी को दिया है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड