उत्तराखण्डनवीनतम

UKSSSC पेपर लीक मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 95 लाख रुपये हुए हैं बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में हुई धांधली के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पूरे मामले में पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। वहीं गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही किए जाने को लेकर 21 आरोपियों की ज्यूडिशियल रिमांड स्वीकृत हो चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। यूकेएसएसएससी परीक्षा भर्ती मामले में एसटीएफ ने आरोपियों से 94.79 लाख कैश बरामद किया है। इसी मामले में दो दर्जन से ज्यादा बैंक अकाउंट फ्रीज लिए जा चुके हैं। जिनमें लगभग 30 लाख रुपए जमा हैं।

22 अगस्त को दर्ज हुआ था मुकदमा: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 4 एवं 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तर की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की थी। करीब 1 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 916 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। बेरोजगार संगठनों एवं कई छात्रों ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच हेतु मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर 22 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया था और एसटीएफ पूरे मामले में 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा सचिवालय रक्षक एवं कनिष्ठ सहायक ;ज्यूडिशियरीद्ध परीक्षाओं की जांच भी एसटीएफ को सौंपी गई है। इसके साथ ही साल 2020 में उत्तराखंड पुलिस की ओर से वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए नकल कराने वाले गिरोह की भी विस्तृत जांच एसटीएफ को सौंपी गई है।