चंपावतनवीनतम

चम्पावत में आयोजित की गई स्वच्छता मैराथन क्रास क्रट्री दौड़, सौरभ कुमार व ऊषा भंडारी ने मारी बाजी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडेय के निर्देशानुसार नगर पालिका चम्पावत द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत पुरुष और महिलाओं की स्वच्छता मैराथन क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ मुख्य बाजार चम्पावत गांधी मूर्ति से ललुवापानी एवं सर्किट हाउस तक आयोजित की गई।

गांधी मूर्ति के समीप आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा कि साफ सफाई ही स्वच्छ जीवन का निर्माण करता है और सभी को शहर को स्वच्छ करने हेतु विशेष प्रयास करने होंगे और जन सहभागिता से ही चम्पावत को स्वच्छ बनाया जा सकता है। सभी को घर से ही सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग कर कूड़ा वहान में देना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार की क्रॉस कंट्री दौड़ के आयोजन से नई नई प्रतिभाएं उजागर होकर आती हैं और ऐसे आयोजन सभी को स्वच्छता के लिए जागरूक होने का संदेश देकर जाते हैं। उन्होंने अपील की कि सभी स्वच्छता के प्रति व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हुए शहर की साफ सफाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

स्वच्छता अभियान के तहत पुरुषों की 10 किमी गांधी मूर्ति से ललूवापनी तथा महिलाओं की 05 किमी सर्किट हाउस तक आने जाने की स्वच्छता मैराथन क्रास क्रट्री दौड़ आयोजित की गई। स्वच्छता मैराथन क्रास क्रट्री दौड़ में पुरुष वर्ग में 37 एवं महिला वर्ग में 09 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान सौरभ कुमार, द्वितीय चंचल सिंह बिष्ट एवं तृतीय प्रदीप जोशी व महिला वर्ग में प्रथम स्थान ऊषा भण्डारी, द्वितीय ऊषा थ्वाल एवं तृतीय गीतिका मेहर ने प्राप्त किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश तिवारी व चैयरमेन सी हॉक नरेन्द्र सिंह लडवाल द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार और धनराशि देकर सम्मानित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल कमलेश राय, शंकर पांडेय, अमरनाथ सक्टा, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, उप जिला क्रीडा अधिकारी चन्दन सिंह बिष्ट, व्यायाम शिक्षक संघ के प्रदीप बोहरा, अमित वर्मा, पर्यावरण मित्र आदि मौजूद रहे।