देशनवीनतमराजनीति

पंजाब में सीएम चन्नी के भाई निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं, कांग्रेस से नहीं मिला टिकट, चुनाव से संबंधित और भी बड़ी खबरें पढ़ें

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड, यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है।

निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं चन्नी के भाई
पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। यहां मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई डॉ. मनोहर सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। बताया जाता है कि चुनाव लड़ने के लिए हाल ही में उन्होंने सरकारी नौकरी से वीआरएस से लिया था, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। जिस सीट से डॉ. मनोहर सिंह टिकट चाहते थे, वहां से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के किसी करीबी को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।

केजरीवाल ने मनोहर पर्रिकर के बेटे को दिया ऑफर
गोवा में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव चल दिया है। उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता रहे और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है। बता दें कि उत्पल चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच, उत्पल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच अनबन की बात भी सामने आ रही है।

आईपीएस असीम अरुण पर बरसे अखिलेश
कानपुर के पूर्व कमिश्नर असीम अरुण के भाजपा में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘असीम अरुण के आज भाजपा में शामिल होने से साबित हो गया है कि वर्दी में कैसे कैसे लोग छुपे हुये हैं।’ अखिलेश ने आगे कहा, वह इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। असीम अरुण के साथ के अफसर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।

मनोहर पर्रिकर के बेटे और फडणवीस के बीच बहस
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पंजिम से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच, उत्पल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। उत्पल के चुनाव लड़ने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि कोई मनोहर पर्रिकर या किसी नेता का बेटा है, उसे भाजपा के टिकट के योग्य नहीं माना जा सकता है। अब उत्पल ने फडणवीस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘गोवा में जिस तरह की राजनीति हो रही है, मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह मुझे मंजूर नहीं है।’ उत्पल ने आगे कहा, क्या फडणवीस कह रहे हैं कि केवल जीतने की योग्यता ही मापदंड है? चरित्र कोई मायने नहीं रखता? और आप एक ऐसे व्यक्ति को टिकट देने जा रहे हैं, जिसका आपराधिक इतिहास है ओर हमें चुपचाप घर बैठना है? उन्होंने कहा, अगर भाजपा पणजी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मौजूदा विधायक अतानासियो मोनसेरेट को टिकट देती है तो वह चुप नहीं बैठेंगे।

शिवसेना सांसद ने केजरीवाल पर निशाना साधा
शिवसेना सांसद संजय राउत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और मुख्यमंत्री केजरीवाल गोवा में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।

दारा सिंह चौहान ने सपा का दामन थामा
योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दारा सिंह के साथ बड़ी संख्या में चौहान बिरादरी के लोगों ने सपा की सदस्यता ली है। ये सभी लोग मिलकर इस बार भाजपा की जमानत जब्त कराएंगे।

गोवा में केजरीवाल का चुनावी वादा
गोवा के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़ा चुनावी वादा किया है। चुनाव प्रचार करने के लिए गोवा पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर गोवा में उनकी सरकार बनती है तो हर युवा को रोजगार देंगे। अगर किसी को रोजगार नहीं दे पाए तो उन्हें तीन हजार रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देंगे। इसके अलावा 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे।

सपा नेता ने आत्मदाह की कोशिश की
लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय से बड़ी खबर आ रही है। यहां टिकट न मिलने से नाराज अलीगढ़ के समाजवादी नेता ठाकुर आदित्य ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। समय रहते आस-पास खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया।

एआईएमआईएम ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले और 14 फरवरी को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बाद अब ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अभी नौ उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।

भाजपा में शामिल हुए असीम अरुण, अनुराग ठाकुर का सपा पर हमला
कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण ने भाजपा की सदस्यता ले ली। असीम दलित समाज से आते हैं। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग दंगा करवाते हैं, वहीं समाजवादी पार्टी में जाते हैं। जो भाजपा में आते हैं, वो दंगा करने वालों को पकड़ते हैं।

भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय
प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने शनिवार को आगरा में अपने निवास पर भाजपा की सदस्यता ले ली है। विधानसभा चुनाव के मौके पर रामवीर को पार्टी में शामिल कर भाजपा ने एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश की है। पार्टी के रणनीतिकार मान रहे हैं कि इससे सादाबाद सीट पर पार्टी की जीत की राह आसान हो जाएगी।

गोवा के भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है
उत्तर प्रदेश के बाद अब जल्द ही गोवा के भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है। उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। वह यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

आजम के बेटे का सरकार पर निशाना
करीब दो साल बाद जेल से छूटकर निकले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे ने अब्दुल्ला आजम ने योगी सरकार को जमकर घेरा। अब्दुल्ला ने कहा, इस बार चुनाव सरकार बनाम आवाम है। जेल में बहुत तकलीफ मिली। मेरे वालिद (पिता) आजम खान की जान को खतरा है। उनको कुछ हुआ तो सरकार और जेल प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड