सीएम धामी ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया, स्कूल को दिया ये तोहफा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार प्रातः राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि संस्थान में बच्चों को स्कूल बस की व्यवस्था की जाएगी एवं 10 कम्प्यूटर दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वृक्षारोपण किया एवं दृष्टिबाधित बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन पर घोषणा करते हुए कहा कि 31 मार्च 2022 तक बेरोजगार युवाओं को आवेदन शुल्क से राहत दी जा रही है। लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और प्राविधिक शिक्षा परिषद, चिकित्सा सेवा बोर्ड के साथ जो भी भर्ती की जाएगी, उसमें आवेदन करने वाले युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।