उत्तराखण्डनवीनतम

सीएम धामी को क्रिकेट खेलना पड़ गया भारी, हाथ में हुआ फ्रेक्चर, प्लास्टर चढ़ाया गया

ख़बर शेयर करें -
Image
अपने दाएं हाथ से फ्रेक्चर हुए बांये हाथ को पकड़ कर दून अस्पताल का निरीक्षण करते सीएम पुष्कर धामी। निरीक्षण के बाद उनके हाथ में प्लास्टर किया गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को क्रिकेट मैच खेलना भारी पड़ गया। क्रिकेट खेलने के दौरान वे चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में फ्रेक्चर हो गया था। आज दून अस्पताल में उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ाया गया है। वे आज दून अस्पताल निरीक्षण को पहुंचे थे। उसके बाद वहीं पर उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ाया गया। मालूम हो कि मंगलवार को अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में मुख्यमंत्री इलेवन और भारतीय जनता युवा मोर्चा इलेवन के बीच मैच हुआ था। मैच में मुख्यमंत्री ने नाबाद 14 रन बनाए थे। बताया जाता है कि एक रन बनाते हुए मुख्यमंत्री गिर गए थे और उनकी उंगली में चोट लगी थी। जिससे शाम तक उनकी उंगली के साथ साथ हाथ में सूजन हो गया। आज सीएम ने दून अस्पताल पहुंच कर अपना उपचार कराया। बताया जा रहा है कि उनकी अंगुली में हेयरलाइन फ्रेक्चर हुआ है।

अपने बांये हाथ में प्लास्टर लगवा कर दून अस्पताल से बाहर आते सीएम धामी।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड