चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

सीएम धामी ने हल्द्वानी से चम्पावत जनपद के विकास को 2913.92 लाख की 20 योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईजा बैणी महोत्सव के तहत वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया जनपद चम्पावत की 2913.92 लाख की 20 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास। गोरल चौड़ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद डा.कल्पना सैनी मौजूद रहीं। उन्होंने गोरल चौड़ में लगे विभागीय स्टालों का निरक्षण भी किया।

राज्यसभा सांसद का चम्पावत जिला मुख्यालय पहुंचने पर डीएम नवनीत पाण्डे द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सीएम धामी ने हल्द्वानी से वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चम्पावत हेतु 1207.79 लाख की कुल 6 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया गया। जिसमें जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभाओं में बनबसा में आंतरिक सड़क मार्गों में सीमेंट कंक्रीट, इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण (280.42 लाख), चम्पावत के वि0सभा क्षेत्र अन्तर्गत सिप्टी/सिमाण मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवम सुधारीकरण (302.75लाख), चम्पावत-खेतीखान मोटर मार्ग के किलोमीटर 16 से धामीसौन से डिगडई मोटर मार्ग के अवशेष भाग का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण/डामरीकरण का कार्य(123.37लाख), मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 525/ 2019 के अंतर्गत स्वीकृत चम्पावत नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण(320.4लाख), एकीकृत वन चौकी खलढूंगा, (बूम रेंज) का निर्माण वि0ख0 चम्पावत (98.95लाख), बनलेख रेट्रो पेयजल योजना (81.90लाख) का लोकार्पण किया गया।

वहीं विधानसभा चम्पावत के विकास हेतु रुपया 771.99 लाख की कुल 08 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें चम्पावत अंतर्गत गुरु गोरखनाथ धाम में पर्यटक अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किए जाने हेतु निर्माण कार्य (271.39लाख), मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 334/ 2022 के अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर में सिटी कंट्रोल रूम की स्थापना का सिविल कार्य(45.00 लाख), घटकु हिडिंबा मंदिर को कुमाऊनी शैली में निर्माण किया जाएगा (94.40 लाख), सप्तेश्वर महादेव मंदिर स्थल का सुदृढ़ीकरण, सौन्दर्यकरण कार्य एवं स्नान घाट का निर्माण किया जाएगा (93.38 लाख), रियासीबमनगांव रेट्रो पेयजल योजना (75.87लाख), शक्तिपुर बुंगा रेट्रो पेयजल योजना (70.88लाख), पौराणिक लधौनधूरा मेला स्थल का सौंदर्य करण किया जाएगा (73.30लाख), गड़कोट रेट्रो पेयजल योजना (47.77लाख) का शिलान्यास किया गया।

विधानसभा लोहाघाट के विकास हेतु रुपया 442.60 लाख की कुल 02 विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। जिसमें लोहाघाट अंतर्गत नाबार्ड मद के अंतर्गत विकासखंड पाटी के लधियाया नदी के दाएं एवं बाएं पार्श्व पर स्थित ग्राम गागरी की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना भाग-1 (407.37लाख) तथा सुल्ला फेस- 2 रेट्रो पेयजल योजना (35.23लाख) किया गया। वहीं विधानसभा लोहाघाट के विकास हेतु रुपया 491.54 लाख की कुल 04 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 101/2023 अंतर्गत जनपद के विधानसभा लोहाघाट में बाराकोट ब्लॉक मुख्यालय क्षेत्र में रोड का डामरीकरण कार्य के अंतर्गत बाराकोट रामेश्वर ओखलंज मोटर मार्ग में पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य (115.94लाख), गैस गोदाम लोहाघाट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण (294.00लाख), कायल रेट्रो पेयजल योजना (21.84लाख) तथा रौल रेट्रो पेयजल योजना (19.76 लाख)का लोकार्पण किया गया।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि इन विकास परख योजना से प्रदेशवासियों को सुविधा प्राप्त होने के साथ ही प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। गोरल चौड़ मैदान में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि जनपद चम्पावत के साथ साथ अन्य जनपदों में भी ईजा बैणी महोत्सव योजना के तहत विभिन्न योजनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनपद चम्पावत के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। सड़क, मंदिरों, पर्यटन के साथ ही अन्य क्षेत्र में कार्य कर हो रहा है और आशा है कि जल्द ही जनपद चम्पावत देश में विभिन्न क्षेत्रों में प्रथम स्थान पर दर्ज होगा।

जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि जनपद में ईजा वैणी महोत्सव योजना के तहत प्रदेश भर के सभी जिलों में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जा रहा है। जिसके तहत चम्पावत जिले की 20 योजनाओं का मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी द्वारा लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ ही अन्य अतिथियों ने पशुपालन विभाग द्वारा स्थापित गोट वोट वाली हेतु रूद्र सिंह पुत्र फतेह सिंह ग्राम लफड़ा तथा पनी राम पुत्र सुंदर राम ग्राम कोयाटी को रुपए 30 हजार के चेक वितरित किए। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परिणाम के तहत परियोजना मानकों के अंतर्गत चयनित तीन संकुल संघ के अति गरीब परिवारों को उद्यम व व्यवसाय संचालन हेतु प्रति परिवार रुपए 35 हजार की ब्याज मुक्त सहयोग राशि प्रदान की, जिसमें लड़ीधूरा महिला संकुल संघ पम्दा की 03 महिलाओं को 01 लाख 05 हजार, विकास महिला संकुल संघ लोहाघाट की 07 महिलाओं को 02 लाख 45 हजार, समृद्धि महिला संकुल संघ पाटी की 10 महिलाए को 03 लाख 50 हजार के चेक वितरित किए गए। एनआरएलएम अंतर्गत गायत्री स्वयं सहायता समूह, मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह डूंगरासेठी, गौरा मैया स्वयं सहायता समूह चौड़ा राजपुरा, दुर्गा मां स्वयं सहायता समूह ढकना बडोला, हर हर महादेव स्वयं सहायता समूह किमतोली को एक-एक लाख के सीसीएल चेक वितरित किए। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कमला देवी पत्नी रमेश चंद्र मैरौली, नीलावती पत्नी गंगा दत्त मैरौली, पार्वती देवी पत्नी शंकर दत्त सिमल्टा, विमला देवी पत्नी सुंदर सिंह ढकना बडोला, देवकी देवी पत्नी नारायण सिंह मैरौली को 60-60 हजार के चेक वितरित किए। सहकारिता विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर समिति एम पैक्स चम्पावत के अजय पालीवाल, एम पैक्स चम्पावत के महेश चंद्र, एम पैक्स चम्पावत के प्रकाश चंद्र, एम पैक्स सिप्टी रमेश चंद्र बिनवाल, एम पैक्स सिप्टी के नारायण बिनवाल को 01- 01 लाख का ऋण वितरित किए।

कार्यक्रम में छलिया एवं सांस्कृतिक दलों द्वारा एक से बढ़कर एक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। गोरलचौड़ मैदान में कार्यक्रम स्थल पर बहुउद्देश्यीय शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें दूर दूर से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखी और लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से अपने अपने विभागीय स्टाल लगाए गए। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, बाराकोट प्रमुख विनीता फर्त्याल, पाटी प्रमुख सुमनलता, ज्येष्ठ उप प्रमुख मोनिका बोहरा, विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महरा, महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, पूर्व दर्जा मंत्री हयात सिंह महरा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्याम नारायण पाण्डेय, शंकर दत्त पाण्डेय, त्रिलोक गिरी, मोहित पाठक, जनपद के सभी मंडल अध्यक्ष भाजपा समेत अधिकारी, जनप्रतिनिधि, जनता उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन जीवन कलौनी द्वारा किया गया।