जनपद चम्पावतनवीनतम

सीएम धामी ने चम्पावत व लोहाघाट की 162 करोड़ की 45 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, देखें कौन कौन सी योजनाएं हैं शामिल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के लोहाघाट में आयोजित संग्ज्यू-2024 कार्यक्रम में सीएम धामी ने जनपद के विकास को कुल 45 योजनाओं (कुल लागत 162 करोड़, 15 लाख 76 हजार) का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें जनपद चम्पावत विधानसभा की कुल 10 योजनाओं (लागत 25 करोड़ 4 लाख 16 हजार) का लोकार्पण तथा 16 विकास योजनाओं (लागत 86 करोड़ 90 लाख 17 हजार) का शिलान्यास किया। इसके साथ ही लोहाघाट विधानसभा की 11 विकास योजना (लागत 28 करोड़ 83 लाख 54 हजार) का लोकार्पण व 08 विकास योजनाओं (लागत 21 करोड़ 37 लाख 89 हजार) का शिलान्यास किया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र चम्पावत अंतर्गत सिंचाई खंड के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अंतर्गत ग्राम उचैलीगोठ में शारदा नदी के दाएं पार्श्व पर स्नान घाट का निर्माण कार्य (लागत 459.65 लाख), विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अन्तर्गत शारदा नदी के दांये पार्श्व पर घस्यारा मंडी बस्ती पर शारदा नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य (लागत 607.48 लाख), राज्य आपदा मद के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के जनपद चम्पावत में बाढ़ से तहसील टनकपुर के अन्तर्गत हुड्डी नदी के बायें पार्श्व पर स्थित ग्राम छीनीगोठ की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना कार्य (लागत 336.54 लाख)।

उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के जिला चम्पावत के अंतर्गत नगर पालिका टनकपुर में मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण कार्य (मुख्यमंत्री घोषणा) लागत (296.79), जनपद चम्पावत में शारदा राजि टनकपुर के अंतर्गत ककराली प्रथम बीट कक्ष संख्या- अ में वन चौकी का निर्माण (केम्पा योजना) लागत 107.30 लाख। उत्तराखंड कृषि उत्पाद विपणन बोर्ड रुद्रपुर के विधानसभा चंपावत हेतु राजकीय पशु प्रजनन प्रक्षेत्र नारियल गांव का सुधारीकरण एवं पशुओं हेतु शेड व प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण (लागत 441.85)। पर्यटन विभाग के टनकपुर क्षेत्र में एरो स्पोर्ट्स गतिविधियों हेतु रनवे का विकास (लागत 55.49), पर्यटक आवास गृह टनकपुर का उच्चीकरण एवं मरम्मत कार्य (लागत 81.97), क्रांतेश्वर में पर्यटन अवस्थाना सुविधाओं का विकास ;लागत 55.74 पर्यटक आवास गृह चम्पावत का उच्चीकरण एवं मरम्मत कार्य (लागत 61.35) का लोकार्पण किया गया। साथ ही ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा जनपद चम्पावत के विकासखंड चम्पावत के चल्थी नौलापानी रोड में झालाकुड़ी नारायण सिंह के घर तक मोटर मार्ग का निर्माण (169.23), विकासखंड चम्पावत के अंतर्गत ग्राम कोट अमोड़ी के ग्राम चंथेला में जूनियर हाई स्कूल तक मोटर मार्ग का निर्माण (लागत 186.74)।


उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड चम्पावत में महिला छात्रावास तथा आईटी लैब का निर्माण (लागत 718.42), राजकीय महाविद्यालय टनकपुर चम्पावत में विज्ञान संकाय भवन का निर्माण (लागत 428.06), विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अंतर्गत अमोड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण (218.26), पशुपालन विभाग के अंतर्गत राजकीय पशु प्रजनन प्रक्षेत्र नरियाल गांव चम्पावत के प्रथम चरण के सुदृढ़ीकरण का कार्य (लागत 659.01), प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग चम्पावत के राज्य योजना अंतर्गत (मानसखंड कॉरिडोर एवं पर्वतमाला योजना) जनपद चम्पावत की विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के टनकपुर क्षेत्र में मां पूर्णागिरि हेतु पहुंच मोटर मार्ग एवं पैदल मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य (लागत 605.68), मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र के तहत ललुवापानी- हिंगलादेवी तक पूर्व निमित्त कच्चे पैदल मार्ग को पूर्ण विद्यमान चौड़ाई में सीसी इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सुधारीकरण कार्य (लागत 208.98), मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के तहत राज्य मार्ग संख्या- 111 लालुवापानी. बैनलेख मोटर मार्ग का हॉटमिक्स द्वारा उदारीकरण का कार्य (लागत 473.34), मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के तहत चम्पावत की आंतरिक संपर्क मार्ग का हॉट मिक्स द्वारा सुधारीकरण का कार्य (लागत 992.12), मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत जनपद चम्पावत की विधानसभा क्षेत्र के तहत टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र के विभिन्न आंतरिक मार्गों का हॉट मिक्स द्वारा सुधारीकरण का कार्य (लागत 326.19), मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत जनपद चम्पावत की विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के तहत राज्य मार्ग संख्या 109 सूखीढांग-धूरा-रीठा साहिब की ब्रजनगर-तालियांबाज प्रभाग तथा राज्य मार्ग संख्या 110 सुखीढाग-श्यामलाताल मोटर मार्ग में हॉट मिक्स द्वारा सुधारीकरण का कार्य (लागत 638.52)।

उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के जनपद चम्पावत अंतर्गत डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी टनकपुर हेतु 66 बेडड महिला छात्रावास का निर्माण (लागत 575.04) तथा राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत जनपद चम्पावत के टनकपुर में 50 सैयायुक्त आयुष चिकित्सालय के भवन निर्माण (लागत 1503.91)। पर्यटन विभाग के अंतर्गत 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत श्यामलाताल क्षेत्र का विकास (लागत 490.94) का शिलान्यास किया। वही निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत राज्य योजना के तहत जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के अंतर्गत लोहाघाट डिग्री कॉलेज से गंगनौला नसखोल खालगड़ा मोटर मार्ग के 8 से 12 किलोमीटर तक पुन निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य (लागत 328.5) तथा राज्य योजना अंतर्गत जनपद चम्पावत की विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के तड़ीगांव इंद्रपुरी मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण व सुधार कार्य (लागत 186.02)।


उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट चम्पावत में महिला छात्रावास निर्माण कार्य (लागत 351.80), राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट चंपावत में वाणिज्य संकाय भवन का निर्माण कार्य (लागत 236.27), राजकीय महाविद्यालय पाटी चम्पावत के भवन का निर्माण कार्य (लागत 360.90)। सिंचाई खंड लोहाघाट द्वारा नाबार्ड मद के अंतर्गत जनपद चम्पावत के विकासखंड पाटी में लाधीया नदी के बाएं पार्श्व पर स्थित रीठा साहिब की सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना (लागत 366.52), विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट अंतर्गत नाबार्ड मद के अंतर्गत विकासखंड पाटी के लधिया नदी के दाएं पार्श्व पर तथा किवाड़ी नाले के दाएं एवं बाय पार्श्व पर स्थित ग्राम परेवा (कलोता) सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना भाग-2 (लागत 295.34), विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट में नाबार्ड मद के अंतर्गत विकासखंड पाटी के कुलियाल गांव में बाढ़ सुरक्षा योजना बनाई जाएगी (लागत 402.63)। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम लोहाघाट द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट पुरुष एवं महिला छात्रावास (लागत 136.110)। ग्रामीण निर्माण विभाग चम्पावत द्वारा विकासखंड पाटी में टाइप 3 के 6 आवासीय भवनों का निर्माण कार्य (लागत 130.00) तथा पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटक आवास गृह लोहाघाट का उच्चीकरण एवं मरम्मत कार्य (लागत 89.41) का लोकार्पण किया गया। तथा निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग के मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत जनपद चम्पावत की विधानसभा लोहाघाट में बारकोट ब्लॉक मुख्यालय क्षेत्र में रोड का डामरीकरण कार्य के अंतर्गत उधुनदूंगा कोठेरा मोटर मार्ग में पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य (लागत 296.21)। उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम लोहाघाट के राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य (लागत 440.49) व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट के टाइप 3 आवासीय भवनों का निर्माण (लागत 200.00)। जल संस्थान चम्पावत के एडीधुरा पंपिंग पेयजल योजना (लागत 497.01), पाटन. पाटनी पंपिंग पेयजल योजना (लागत432.00)। पर्यटन विभाग चम्पावत की मानस खंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत पाताल रुद्रेश्वर में अवस्थापना सुविधाओं का विकास (लागत 229.18)। धर्मस्य विभाग की जनपद चंपावत के विकासखंड बाराकोट के ग्राम पंचायत खोलासुनार के एड़ी बयानधूरा मंदिर का सौंदर्य करण किया जाएगा (लागत 22.00) तथा ग्राम पंचायत झिरकुनी के प्रसिद्ध देवी मैया मंदिर का सौंदर्यकरण किया जाएगा (लागत 21.00) का शिलान्यास किया।