उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतमनैनीताल

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का बड़ा बयान, अतिक्रमण के खिलाफ और तेजी से चलेगा अभियान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक कह दिया है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन और सरकार अपना अभियान तेजी के साथ चलाएगी। सीएम धामी ने कहा कि हल्द्वानी की घटना में शामिल दंगाइयों को बक्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ चिन्हीकरण के साथ ही सख्त कार्रवाई लगातार जारी है सरकार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ और तेजी के साथ अभियान चलाने वाली है।

लोहाघाट में आयोजित संग्ज्यू-2024 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि सीएम ने कहा कि इस देव भूमि की आबोहवा खराब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जो भी देव भूमि की छवि खराब करने का प्रयास करेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई गतिमान है तथा यह इसी प्रकार चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी कार्य में बाधा डालेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।