सीएम धामी टनकपुर पहुंचे, शरीर पर मिट्टी का लेप लगाकर ‘मड बाथ’ का किया शुभारंभ किया
टनकपुर। प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर 18 नवंबर को चम्पावत जिले केटनकपुर स्थित नवयोग ग्राम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिए जाने हेतु मिट्टी का लेप लगाकर मड बाथ का शुभारंभ किया। नवयोग सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) एवम् नवयोग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने अपने शरीर में मिट्टी का लेप लगाया। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार योग और आयुष के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। हमने कई और संकल्प लिए हैं। जिन्हें पूरा किया जा रहा है। उत्तराखण्ड ऋषियों की तपस्थली रही है। यह योग और अध्यात्म की भूमि है। हमारी जीवन पद्धति बहुत कारगर रही है। हमने कोरोना महामारी के समय में भी इसे महसूस किया है। इस कार्यक्रम में उपस्थित मेरे सभी बड़े बुजुर्ग, स्कूल के छात्रों एवं योग साधकों को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। इस मौके पर सीएम ने बताया कि समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर भी हमने निर्णय लिया है। जिस पर कमेटी काम कर रही है। धर्मांतरण को लेकर भी हमारी सरकार ने कड़ा फ़ैसला लिया है। देश में सबसे कठोर सजा का क़ानून हम धर्मांतरण पर लागू करने जा रहे हैं।