चम्पावत : जीजीआईसी में जैव प्रौद्योगिकी विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
चम्पावत। जैव प्रौद्योगिकी विषय पर शनिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चम्पावत में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उत्तराखंड काउंसिल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के सहयोग से टेक्नो हब लैब्रोटीज की ओर से आयोजित कार्यशाला में टेक्नो हब लैब्रोटीज की डॉ. रीमा पंत ने उपस्थित छात्राओं को जैव प्रौद्योगिकी के बारे में बताया। कहा कि हम सभी अपने घरों में बायोएंजाइम तथा बायो फर्टिलाइजर को उत्पादित कर सकते हैं, जिससे कि रासायनिक पदार्थों से बच सकते हैं। डॉ. पंत ने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि संतरे के छिक्कल का जो आज हम बिना किसी प्रयोग कर फेंक देते हैं उसे हम प्रयोग कर छिक्कल को गुड़ और पानी के साथ मिलाकर 3 हफ्ते बाद बेहतर क्लीनर के रूप में पा सकते हैं तथा वर्तमान में प्रचलित खतरनाक केमिकल पदार्थों से बच सकते हैं। इसी प्रकार इन छिलकों से फेस वॉश का बेहतर प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही डॉ. रीमा पंत ने जैव प्रौद्योगिकी के अन्य बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला। विद्यालय की प्रधानाचार्या भुवेश्नरी फोनिया ने आभार जताया कि ऐसे ज्ञानप्रद कार्यक्रमों का आयोजन सभी के लिए लाभदायक है।