सीएम धामी चले योगी राह, अंकिता के हत्यारोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, सीएम के आदेश पर आधी रात को हुआ एक्शन
यमकेश्वर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर पहली बार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई की है। पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई। उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ है। जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की हो। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद पौड़ी प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। आधी रात को ही पुलिस टीम ने आरोपी के रिजॉर्ट को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में इस तरह के दर्जनों रिजॉर्ट बने हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियम विरुद्ध चल रहे रिजॉर्ट्स पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। दबंग पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर एक्शन से आसपास के पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रशासन का पूरा अमला इस क्षेत्र में पहुंचा हुआ था। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रिजॉर्ट को जेसीबी से तोड़ दिया गया है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है पुलकित आर्य
पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने पुलकित आर्य को अंकिता की हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने पुलकित समेत तीन लोगों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
कौन थी अंकिता
अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के पट्टी नादलस्यूं में श्रीकोट गांव की रहने वाली थी। वो बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। 19 साल की अंकिता 19 सितंबर से लापता थी। उसके पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया था।
अंकिता भंडारी के लापता होने पर कौन बनाए गए थे आरोपी
इस मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे और रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी अंकिता के लिए न्याय दिलाने की मुहिम चल रही है। लोग अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। लोगों के गुस्से का आलम यह था कि आक्रोशित ग्रामीणों ने रिजॉर्ट में तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने की कोशिश की। ऐसे में मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने बमुश्किल ग्रामीणों को रोका।
बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी अंकिता, आर्थिकी सुधारने का खुद उठाया था जिम्मा
बेटी की हत्या के बाद माता पिता पुलिस प्रशासन से बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश की घटना को बहुत दुखद बताते हुए कहा कि जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है। उसे हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। मामले में न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। पहले यह मामला राजस्व पुलिस के पास था। बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे लक्ष्मण झूला पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। मामले में पौड़ी के डीएम ने लापरवाही बरतने पर पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है।
हत्या आरोपियों ने पूछताछ में क्या बताया
पूछताछ में पहले तो आरोपी टाल मटोल करते रहे और पुलिस को भ्रमित करते रहे, लेकिन सख्ती से पूछने पर पुलिस के अनुसार उन्होंने अंकिता की हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंकने की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों ने कहा कि अंकिता भंडारी को सुनसान जगह पर ले जाकर शराब पिलाई। इसके बाद शराब के नशे में हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि अंकिता से विवाद के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस की एक टीम को चीला नहर क्षेत्र में शव को खोजने के लिए भेजा गया है। आरोपियों ने बताया कि रिसेप्शनिस्ट रिजॉर्ट में आने वाले कस्टमर के पास जाने से मना कर रही थी। वे लोग रिसेप्शनिस्ट को वेश्यावृत्ति में ढकेलना चाह रहे थे, लेकिन रिसेप्शनिस्ट इससे इन्कार कर रही थी।
हैवानियत का शिकार हुई अंकिता
अंकिता भंडारी के दोस्तों से हुई बातचीत में पता चला है कि रिजॉर्ट के मालिक व किसी कर्मचारी की तरफ से उसको किसी स्पेशल गेस्ट को (विशेष सेवा) ऑफर करने की बात की गई। अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अंकिता हैवानों की हैवानियत का शिकार हुई है। अंकिता के वाट्सऐप चैट से कई खुलासे हुए हैं। वनंत्रा रिजॉर्ट के कर्मचारी के अनुसार 18 सितंबर को शाम छह बजे के आसपास एक घंटे तक अंकिता के रूम में पुलकित था। अंकिता रो रही थी। साथ ही हेल्प.हेल्प चिल्ला रही थी। उसके बाद पुलकित, अंकित और सौरभ उसे टूव्हीलर में बैठा के ऋषिकेश की ओर ले गए। जब वापस आये तो अंकिता इनके साथ नहीं थी। चीला बैराज की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई है।
कर्मचारियों से अभद्रता और मारपीट करता था रिजॉर्ट संचालक
लोगों ने बताया कि रिजॉर्ट संचालक कर्मचारियों से अभद्रता और मारपीट करता था, लेकिन कर्मचारी डर के चलते कुछ नहीं कहते थे। यही कारण था कि यहां कर्मचारी कुछ ही समय में काम छोड़कर चले जाते थे। लोगों का कहना है कि रिजॉर्ट संचालक और उसके साथियों ने एक बेटी की जान ली है। रिजॉर्ट में अनैतिक कार्य होते थे, लेकिन राजस्व पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पूर्व राज्य मंत्री का बेटा है पुलकित आर्य
पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य भारतीय जनता पार्टी में एक जाना-माना नाम हैं। वर्तमान में वे बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। साथ ही वह यूपी के सह प्रभारी हैं और पूर्व राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। उनका दूसरा बेटा अंकित आर्य राज्य मंत्री है।