उत्तराखण्डनवीनतम

सीएम धामी ने कांवड़ियों के पैर धोए, फूल मालाएं पहनाकर किया भव्य स्वागत

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को डामकोठी स्थित ओम पुल घाट पर कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने कांवड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उनके चरण धोकर गंगाजली भेंट की। कहा कि कांवड़ियों में भगवान शिव का अंश दिखता है। मुख्यमंत्री ने डामकोठी प्रांगण में पौधरोपण भी किया।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ की व्यवस्थाएं कुंभ की तर्ज पर की जा रही हैं। सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार अलग से बजट की व्यवस्था की है। कांवड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कांवड़ मेले के सुचारु प्रबंधन के लिए जिला पुलिस-प्रशासन और सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की सराहना की। धामी ने कहा कि देवभूमि में इस वर्ष चारधाम एवं कांवड़ में रिकॉर्ड श्रद्धालु आ रहे हैं। चारधाम दर्शन के लिए अभी तक 27 लाख से अधिक श्रद्धालु आ चुके हैं। छह दिनों में 28 लाख से अधिक कांवड़ यात्री हरिद्वार से कांवड़ जल लेकर प्रस्थान कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना न करने पड़े, इसके लिए शासन से लेकर उच्च अधिकारियों के स्तर पर निगरानी की जा रही है। व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। वह स्वयं इस ग्रुप से जुड़े हैं।