उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

पीएम का दौरा : टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दिन बंद रह सकती है आवाजाही

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कोरोना काल के बाद एक बार फिर टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आवाजाही बंद रहेगी। ये बंदी दो दिन के लिए होने जा रही है। बताया जा रहा है कि राजमार्ग पर टनकपुर से न पिथौरागढ़ को कोई बस सेवा चलेगी और न ही पिथौरागढ़ से मैदानी क्षेत्र टनकपुर के लिए बस का संचालन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्तूबर को संभावित दौरे के दौरान मायावती आश्रम में रात्रि विश्राम के मद्देनजर यह निर्णय लिया जा रहा है।

एनएच पर रोडवेज की 65 बसों की हर रोज आवाजाही होती है। इसके अलावा कार, जीप-टैक्सी और ट्रक को मिलाकर ये तादाद 900 से अधिक है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 12 अक्तूबर शाम को हेलीपैड से कार से मायावती आश्रम पहुंचेंगे। हेलीपैड से 13 किमी लंबे सड़क मार्ग से गुजरेंगे। रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री अगले दिन 13 अक्तूबर को वापस हेलीपैड तक कार से जाएंगे। सड़क को खाली रखने के अलावा सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन यह कदम उठा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टनकपुर रोडवेज के महाप्रबंधक पवन मेहरा ने बताया है कि 12 और 13 अक्तूबर को टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालन बंद रहने की सूचना है, लेकिन अभी इसके आदेश नहीं हुए हैं। टनकपुर या पिथौरागढ़ कहीं से भी बस और अन्य वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। 13 अक्तूबर को वाहनों का संचालन कितने समय तक बंद रहेगा, अभी यह तय नहीं है।

दो दिन बंद रहेंगे 15 विद्यालय
चम्पावत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्तूबर से संभावित दौरे के मद्देनजर लोहाघाट क्षेत्र के 15 विद्यालयों को बंद किया जाएगा। प्रशासन के निर्देश के बाद प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी भारत जोशी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। ये स्कूल या तो हेलीपैड से मायावती आश्रम मार्ग पर हैं अथवा इन इलाकों के बच्चे इन बंद किए गए विद्यालयों में पढ़ते हैं।

ये 15 स्कूल रहेंगे बंद
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुई, पऊ, बनगांव, फोर्ती, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय फोर्ती, पऊ, सरस्वती शिशु मंदिर पाटन, एलपाइन कांन्वेंट स्कूल लोहाघाट, मल्लिकार्जुन स्कूल, गुरुकुलम, मानेश्वर स्कूल, मुक्ता मेमोरियल स्कूल लोहाघाट, महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट और होली विजडम स्कूल मानेश्वर।