सीएम धामी आज टनकपुर में, गंगा आरती में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद चम्पावत आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार 14 जनवरी को 17:15 बजे टनकपुर स्टेडियम पहुंचेंगे। स्टेडियम से कार द्वारा प्रस्थान कर 17:30 बजे शारदा घाट टनकपुर पहुंचेंगे और शारदा घाट में आयोजित संध्याकालीन आरती कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री खटीमा के लिए रवाना हो जाएंगे।
