चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : आईटीआई को रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग ट्रेड की मिली सौगात

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। चम्पावत जनपद के मैदानी क्षेत्र के प्रमुख आईटीआई में नए सत्र से दो नए ट्रेड वैल्डर और रेफ्रिजरेशन व एयर कंडिशनिंग (आरएसी) की सौगात मिलेगी। अब आईटीआई में नौ ट्रेड हो गए हैं। संस्थान से प्रति वर्ष 148 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण मिल रहा है। वर्तमान में संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन डिजाइनिंग, सिलाई कढ़ाई, स्टेनो हिंदी ट्रेड संचालित हैं। प्रधानाचार्य कविंद्र सिंह कन्याल ने बताया कि सात ट्रेडों में कुल 255 सीट हैं, इसमें प्रति वर्ष संस्थान से प्रशिक्षण हासिल कर 148 अभ्यर्थी निकलते हैं और अधिकतर अभ्यर्थियों को रोजगार मिल रहा है।

Ad Ad


वर्ष 2024 में ही अशोका लीलैंड, टाटा मोटर्स, सुजुकी मोटर गुजरात के कैंपस इंटरव्यू और रोजगार मेले में 12 कंपनियों में 40 अभ्यर्थियों को रोजगार मिला। नए सत्र 2025 से दो नए ट्रेड में वेल्डर में 40 और आरएसी में 20 सीट की स्वीकृति मिली है।अगस्त से युवाओं को नए सत्र से प्रवेश मिलेगा। इससे युवाओं को इन दो ट्रेडों में भी रोजगार मिल सकेगा। बहरहाल, दो नए ट्रेड खुलने से युवाओं को नए सत्र से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

Ad