उत्तराखण्डजनपद चम्पावतराजनीति

उप चुनाव में सीएम धामी की होगी ऐतिहासिक जीत : दीवान सिंह बिष्ट

ख़बर शेयर करें -







चम्पावत। चम्पावत में हो रहे उप चुनाव में प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। भाजपा प्रत्याशी सीएम धामी ने तो प्रचार को तूफानी बना दिया है। उनके प्रचार के लिए अन्य क्षेत्रों के विधायक व कार्यकर्ता भी लगातार पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सीएम के चुनाव प्रचार को पहुंचे। उन्होंने रविवार को बनबसा व टनकपुर क्षेत्र में प्रचार किया। सोमवार को वे चम्पावत पहुंचे। वे यहां सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही विभिन्न गांवों में जाकर सीएम धामी के पक्ष में प्रचार करेंगे।




चम्पावत में ‘चम्पावत खबर’ से वार्ता करते हुए विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि चम्पावत में माहौल पूरी तरह भाजपा व सीएम धामी के पक्ष में है। लोगों में सीएम धामी को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इससे स्पष्ट है कि उप चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों से लोगों में सरकारों के प्रति विश्वास बढ़ा है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार लोक कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं। जिसका प्रभाव इस उप चुनाव में साफ नजर आएगा। उप चुनाव में विपक्ष दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने चम्पावत विधानसभा क्षेत्र की जनता से 31 मई को अधिक से अधिक संख्या में बूथों पर पहुंच कर सीएम धामी के पक्ष में मतदान कर उन्हें प्रचंड जीत दिलाने का आह्वान किया। इस मौके पर उनके साथ रामनगर के वरिष्ठ भाजपा नेता मदन जोशी, नरेंद्र शर्मा व संजय डौर्बी भी मौजूद रहे।




Ad