सीएम धामी कल चम्पावत में, विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर आ रहे हैं। कल बुधवार को वे चम्पावत पहुंचेंगे और समीक्षा बैठक करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। रात्रि विश्राम चम्पावत में करेंगे और गुरुवार को अमोड़ी व टनकपुर में आयोजित पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।


मुख्यमंत्री 13 जुलाई बुधवार को देहरादून से हैलीकॉप्टर से दोपहर 12:00 बजे सर्किट हाउस हैलीपैड चम्पावत में पंहुचेंगे। इसके बाद वे कार से 12:10 पर जीजीआईसी चम्पावत में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर सभागार में जनसभा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सीएम अपराह्न 1:30 बजे भाजपा जिला स्तरीय पदाधिकारियों/ बूथ अध्यक्ष व चम्पावत नगर ग्रामीण मंडल के साथ जिला भाजपा कार्यालय में बैठक करेंगे। उसके बाद अपराह्न 3:45 पर कलेक्ट्रेट सभागार के लिए प्रस्थान कर अपराह्न 4:00 बजे से 6:00 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।
6:15 से 8:30 बजे तक कार्यकर्ताओं से संवाद/ भेंट वार्ता कर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
14 जुलाई गुरुवार को मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 9:55 में मुड़यानी में मां पूर्णागिरि कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। वहां से पूर्वाह्न 10:25 पर प्रस्थान कर 11:00 बजे धूरा अमोड़ी चम्पावत में भाजपा कार्यालय धूरा मंडल धूरा अमोड़ी में बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक वार्ता करने के पश्चात 1:10 पर वे स्टेडियम सभागार टनकपुर में पहुंचेंगे। जहां वे पार्टी पदाधिकारियों/ बूथ अध्यक्ष- बनबसा, टनकपुर/ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद/ भेंटवार्ता व स्थानीय भ्रमण करेंगे। सीएम 4:30 बजे कार द्वारा खटीमा को प्रस्थान करेंगे। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने मंगलवार को जीजीआईसी पहुंच कर सीएम के कार्यक्रम को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।
