उत्तराखण्डनवीनतम

लोकसभा चुनाव के बाद सीएम धामी का फिर होगा बुलडोजर ऐक्शन, जानें क्या है अतिक्रमण के खिलाफ प्लान

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकारी जमीनों पर कब्जे के जरिये देवभूमि का स्वरूप बदलने की कोशिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी। राज्य सरकार ने चार हजार एकड़ से ज्यादा सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई है। चुनाव के बाद फिर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को रामनगर के मालधन डिग्री कॉलेज के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि कब्जा कर धर्मस्थल खोलने और फिर यहां पांव पसारने की कोशिश करने वालों के खिलाफ हमने न सिर्फ लगाम लगाई है, बल्कि धर्मांतरण रोकने के लिए भी सरकार ने कठोर कानून बनाया। समान नागरिक संहिता के लिए हम लोग यूसीसी लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ को बनाए रखना चाहती है।

अपील बलूनी को जिताकर मोदी को मजबूत बनाएं
धामी ने कहा कि केंद्र सरकार गांवों से लेकर शहर तक, सड़क, रेल, विश्वविद्यालय सभी क्षेत्र में काम कर रही है। कश्मीर से धारा 370 हटानी हो या अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनना हो ये सब काम मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक हुए हैं। सीमाओं पर दुश्मन को जवाब देने के लिए सेना अब आदेश का इंतजार नहीं करती। यह नया भारत है, दुनिया भी भारत का दबदबा बढ़ते हुए देख रही है। चुनाव में बलूनी को जिताकर मोदी को मजबूत बनाना है।