उत्तराखण्ड

सीएम धामी का बयान # तीन बड़ी कार्रवाई कर चुके, कुछ की तैयारी, बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति का होगा सत्यापन

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जयंती पर हर वर्ष आयोजित होने वाले क्रांति दिवस मेले को राजकीय मेला घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा सौभाग्य है कि इस भूमि का जहां वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ने जन्म लिया। मैं इस भूमि व वीर सपूत गढ़वाली को नमन करता हूं। सीएम ने कहा जनता की उम्मीदों व विश्वास के अनुरूप उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे। जिसमें हम सबको सामूहिक योगदान देना होगा। सीएम धामी ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। शनिवार को जिला पौड़ी के दूरस्थ क्षेत्र पीठसैण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्रांति दिवस मेले का उद्घाटन किया।

Image


पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में आयोजित मेले के दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसी को भूखा न रहना पड़े, उसके लिए गरीब कल्याण योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत प्रदेश में 60 लाख लोगों को इस योजना से लाभ पहुंचाया गया है। कहा वृद्धावस्था पेंशन परिवार के दोनों बुजुर्गों को दी जाएगी। जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।

बड़ी कार्रवाई की तैयारी : धामी
कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि तीन बड़ी कार्रवाई सरकार कर चुकी हैं। कई बड़ी कार्रवाई प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि चुनाव में यह कह कर गए थे कि यह चुनाव काम करने व कारनामे करने वाले के बीच है। जनता ने काम करने वालों को आशीर्वाद दिया। धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश में सबके लिए एक समान कानून होगा। उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। इसके लिए हमने राज्य में एक सत्यापन अभियान शुरू करने का फैसला किया है, जो हमें राज्य में अनावश्यक बढ़ते तत्वों को नियंत्रित करने में मदद करेगा। बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सघन भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके अलावा धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ में 400 करोड़ से ज्यादा की लागत से तीन चरणों का कार्य पूर्ण होकर चौथे चरण का कार्य शुरू हो चुका है।

सीएम ने की ये घोषणाएं
क्रांति दिवस मेला राजकीय मेला घोषित।
थलीसैण में वाहन पार्किंग के निर्माण को मिली स्वीकृति।
विधानसभा श्रीनगर की कच्ची सड़को का पुर्ननिर्माण-डामरीकरण।
देवराड़ी देवी मैदान व बूंगीधार मैदान में मिनी स्टेडियम का निर्माण।
चौंरीखाल से कफल्ड- मुसेरी- लामसेम बैंड थलीसैण तक सड़क निर्माण।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड