उत्तराखण्डधर्म

सीएम धामी का श्री नानकमत्ता साहिब दौरा, बढ़ता जा रहा विवाद, अकाल तख्त तक पहुंची बात, प्रबंधकों का इस्तीफा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में पहुंचने के तरीके को लेकर और उस दौरान हुए कार्यक्रम को लेकर सिख संगत नाराज है। इसकी गूंज यूपी से लेकर अकाल तख्त अमृसर पहुंच गई। अमृतसर से तीन सदस्यीय जांच कमेटी भी गुरुद्वारा भेजी गई। सिख संगतों के साथ हुई कमेटी की बैठक के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों को इस्तीफा देना पड़ा। साथ ही नई कमेटी गठित कर दी गई। ये कमेटी ही अब पूरे प्रकरण की जांच कर करेगी। इसके बाद फैसला अकाल तख्त अमृतसर के सिंह साहिबान जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह करेंगे। गौरतलब है कि तीन दिवसीय दौरे के दौरान 24 जुलाई को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेकने पहुंचे थे। इस दौरान उनका उत्तराखंड के सांस्कृतिक दल ने स्वागत किया। स्वागत के दौरान जब सीएम दरबार साहब में मत्था टेकने गए तो उनके पीछे युवतियां भी नृत्य करते हुए दरबार साहब के रास्ते तक पहुंच गई। इसे सिख परंपरा के विरुद्ध माना गया। यही नहीं बाबा तरसेम सिंह ने सीएम को मुकुट पहना कर सम्मानित किया। ये भी सिख पंरपरा के विरुद्ध माना गया। सिख परंपरा में सरोपा या कृपाण भेंट करने की परंपरा है। गुरु घर मे हुए नृत्य के साथ ही दरबारा साहिब में गुरुवाणी की कथा को भी रोक दिया गया। यही नहीं गुरुद्वारा को एक किस्म से राजनीतिक कार्यक्रम का अखाड़ा बना दिया। इस दौरान भाजपाइयों की ओर से नारेबाजी भी की गई। ऐसे कार्यक्रमों को लेकर सिख संगत के बीच भारी रोष व्याप्त था। इसे लेकर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में बीते मंगलवार को सिख संगत गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में पहुँची थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला श्री अकाल तख्त अमृतसर के सिंह साहिबान जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी अमृतसर से गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में जांच के लिए भेज दी थी। ये कमेटी ने मंगलवार को संगत से मिली और उसके बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों तथा सभी सदस्यों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान ही आज बुधवार को गुरुद्वारा साहिब में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 24 सदस्यो के साथ अकाल तख्त की तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्य श्री अकाल तख्त अमृतसर के हेड ग्रन्थी ज्ञानी मलकीत सिंह, प्रचारक ज्ञानी सर्वजीत सिह ढोढ़ी, धर्म प्रचारक ज्ञानी अजीत सिंह ने फैसला लेते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सेवा सिह, प्रधान जसविंदर सिंह गिल, जनरल सैकेट्री धन्ना सिह व सैकेट्री डॉ. केहर सिह सहित चारों पदाधिकारियों को गुरु घर मे हुई अनैतिकता के आधार पर सिह साहिबान के फैसले लेने तक इस्तीफा देने का फैसला दिया।
इसके बाद चारो गुरुद्वारा पदाधिकारियो ने सिंह साहिबान के फैसले को सर्वोपरि मानते हुए अपने इस्तीफे दे दिए। इसके बाद तीन सदस्यीय कमेटी ने 19 सदस्यो से अपने-2 नाम की पर्चियों को डालकर उसमें से 5 सदस्यों को लक्की ड्रा के तहत पर्चियों को निकाला गया। इसके बाद जरनैल सिंह अमरिया, कुलदीप सिंह पन्नू बरेली, अमरजीत सिंह किच्छा, सुखदीप सिंह पूरनपुर, जसबीर सिंह गौलापार नैनीताल को पांच सदस्यीय कमेटी सदस्य बनाया गया। उसके बाद संगत के बीच में श्री दरबार साहिब में अरदास के बाद सिंह साहिबान हेड ग्रन्थी ज्ञानी मलकीत सिंह की ओर से चुने गए पांचों सदस्यों को सरोपे देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि जब तक सिंह साहिबान जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का फैसला नही आता तब तक ये पांच सदस्यों द्वारा गुरुद्वारा साहिब का सारा कामकाज देखा जायेगा।