चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

सीएम धामी की पत्नी गीता धामी ने चाय बागान व कोली ढेक झील का भ्रमण किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने दुधपोखरा स्थित चाय बागान का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चम्पावत जिला प्राकृतिक रूप से अदभुत सौंदर्यता के लिए अलग स्थान रखता है और यहां की नैसर्गिता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। यहां पर्यटन की अत्यधिक संभावनाएं हैं। सरकार यहां पर्यटन के क्षेत्र में अनेकों कार्य करा रही है। जिससे कि यहां पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो, ताकि यहां रोजगार के अवसर बढ़ें।

श्रीमती धामी ने टी गार्डन भ्रमण के दौरान कहा कि वर्तमान में जनपद के विभिन्न स्थानों में चाय का उत्पादन किया जा रहा है। इन क्षेत्रों को टी टूरिज्म के रूप में विकसित भी किया जा रहा है। दुधपोखरा चाय बागान में 400 से अधिक महिलाओं के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक स्थल, झील, चाय बागान, नदिया आदि क्षेत्र हैं जिनकी सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। साथ ही सरकार पर्यटन को बढ़ाने के लिए पर्यटन के विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही है। इस दौरान उन्होंने बागान में कार्य कर रही महिलाओं से भी बात की। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चम्पावत प्रकाश तिवारी, रोहित बिष्ट, गोविंद सामंत, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केएस बृजवाल, तहसीलदार ज्योति धपवाल आदि उपस्थित रहीं।

इससे पहले गीता धामी लोहाघाट स्थित मायावती आश्रम तथा कोलीढेक झील पहुंचीं। झील पहुंचकर वोटिंग का भी लुत्फ लिया। उन्होंने कहा कि पर्यटक को आकर्षित करने में कोलीढेक झील अपना विशेष महत्व रखती है और यहॉं निरंतर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, जिस हेतु इसे और अधिक विकसित किया जा रहा है। जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही झील से स्थानीय कई बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने झील में मत्स्य बीज भी डाले। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा निर्मल माहरा, अध्यक्ष नगर पालिका लोहाघाट गोविंद वर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।