बनबसा

बनबसा में कल लगने वाला बहुउद्देश्यीय शिविर स्थगित, अब इस तिथि को होगा आयोजन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान में समाधान व निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 20 अक्टूबर शुक्रवार को बनबसा, पूर्णागिरि इंटर कॉलेज भजनपुर में होने वाले बहुउद्देश्यीय शिविर को संशोधित किया गया है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने बताया कि यह शिविर अब उक्त स्थान पर ही 27 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।