उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

उत्तराखंड के बजट पर दिखी पीएम मोदी की ‘छाप’, सीएम धामी ने गिनाईं खासियत, जानिये क्या कहा…

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में धामी सरकार ने आज बजट विधानसभा में पेश किया है। उत्तराखंड के इस बजट में पीएम मोदी की छाप देखने को मिली। उत्तराखंड का ये बजट ‘नमो’ की थीम आधारित रहा। बजट के दौरान ‘GYAN’ का भी जिक्र किया गया। जिसे पीएम मोदी अक्सर बोलते हैं। ‘GYAN’ का मतलब गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी है। बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बजट की खासियत को गिनाया।

Ad

बता दें कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 1,01,175.33 करोड़ का बजट पेश किया है। पिछले बजट की तुलना में इस वर्ष के बजट में 13 प्रतिशत वृद्धि हुई है। उत्तराखंड के प्रथम बजट से इस बार का बजट 24 गुना अधिक है। बजट इकोलॉजी, इकोनॉमी, इनोवेशन, इन्क्लूसिव और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और एकाउंटेबिलिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना, प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, होमगार्ड कल्याण कोष का गठन, पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए रिवाल्विंग फंड की स्थापना जैसी अनेक नए पहलुओं को इसमें शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बजट पेश करते वक्त पीएम मोदी का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र को साधकर हमने ये बजट पेश किया है। हम सभी को ये लगता है कि ये बजट राज्य के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट आदर्श उत्तराखंड बनाने और उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के संकल्प को पूरा करेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस बार के बजट में शिक्षा जैसे विभाग के लिए बड़ा बजट रखकर ‘पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया’ स्लोगन को सार्थक किया गया है। यह बजट (नमो) अर्थात नवाचार, आत्मनिर्भर उत्तराखंड, महान विरासत और ओजस्वी मानव संसाधन की थीम पर आधारित है। उन्होंने कहा कि बजट में राज्य के समावेशी एवं समग्र विकास के लिए (ज्ञान) अर्थात गरीब कल्याण, युवा, अन्नदाता एवं नारी कल्याण को केंद्र में रखा गया है। राज्य सरकार ने इस बजट में वित्तीय प्रबंधन पर भी विशेष जोर दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम अपने संसाधनों से राज्य की आय बढ़ाने का प्रयास करेंगे। बजट में शिक्षा, ग्रामीण विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, चिकित्सा और उद्योग आदि क्षेत्रों के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।