सरस आजीविका मेले के शुभारंभ अवसर पर सीएम ने डॉ.गुप्ता व डॉ.चौहान की पुस्तकों का किया विमोचन
टनकपुर। सरस आजीविका मेले के शुभारंभ अवसर पर रविवार की शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने बनबसा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान की संयुक्त पुस्तक ‘सशक्त भारत @75 उपलब्धियां, नीतियां व सम्भावनाएं, इम्पावरिंग इंडिया @ 75ः अचीवमेन्ट्स, एम्स एण्ड अपरचुनिटीज, भारत @ 75ः उपलब्धियां व सम्भावनाएं एवं डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता की पुस्तक ‘इंडिया @75: अचीवमेन्ट, एण्ड अपरचुनिटीज’ का विमोचन किया।
इस मौके पर बनबसा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा शर्मा भी मौजूद रहीं। इस मौके पर सीएम धामी बनबसा महाविद्यालय की प्राचार्य व प्राध्यापकों के इस कार्य को बेहद उत्कृष्ट बताया। सीएम ने डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान को शुभकामनाएं व बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से उत्तराखण्ड राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तकें अपने शीर्षक के अनुरूप युवा वर्ग को आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होने के साथ ही एक सशक्त भारत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी। विमोचन कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, मुख्यमन्त्री कैम्प कार्यालय टनकपुर नोडल अधिकारी केदार बृजवाल, प्रेम सिंह रावत, कै. भानी चन्द, जीवन सिंह नेगी, भाजपा प्रदेश मन्त्री हेमा जोशी, सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी, शंकर लाल वर्मा, नारायण भट्ट, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।