जनपद चम्पावत

फार्मासिस्ट से अभद्रता के मामले में सीएमओ ने गठित की तीन सदस्यीय जांच समिति

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से अभद्रता के मामले को लेकर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के खिलाफ किए गए प्रदर्शन के बाद सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। जांच कमेटी अध्यक्ष जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचएस ऐरी को नामित किया गया है। कमेटी में उनके साथ एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय और एसीएमओ डॉ. श्वेता खर्कवाल को सदस्य बनाया गया है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी पर उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में मंगलवार को फार्मासिस्ट किरन जोशी और स्टाफ के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया था। संगठन ने सीएमओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन भी दिया जिसमें उन्होंने इस प्रकरण पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।

लोहाघाट विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन
टनकपुर। लोहाघाट स्थित उप जिला चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात महिला फार्मासिस्ट किरण एवं अन्य कर्मचारियों से अभद्रता के मामले में टनकपुर अस्पताल के कर्मियों में भी आक्रोश है। उन्होंने विधायक द्वारा की गई अभद्रता को कर्मचारियों का अपमान बताया। साथ ही सीएमओ से लोहाघाट विधायक पर कार्रवाई करने की मांग की। बृहस्पतिवार को टनकपुर अस्पताल में तैनात कर्मियों ने विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। इस दौरान वीपी पंत, महेश भट्ट, जेएस कुंवर, अनिल गड़कोटी, प्रीतम लाल आदि थे।

Ad