जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

मां पूर्णागिरि मेला # टैक्सी संचालकों से अवैध वसूली का आरोप, भाजपा मोर्चा जिलाध्यक्ष ने धरना दिया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। मां पूर्णागिरि मेले में टैक्सी चलाने वालों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर के बीच टैक्सी संचालन के लिए टैक्सी यूनियन पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदन कुमार और पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित भुवन चंद्र पांडेय के साथ एसडीएम के पास पहुंचे टैक्सी संचालकों ने आरोप लगाया कि टैक्सी यूनियन टनकपुर द्वारा ठूलीगाड़ से भैरव मंदिर मार्ग पर टैक्सी संचालन करने के लिए 1200 रुपये की मांग की जा रही है। कहा कि जब टैक्सी संचालक आरटीओ कार्यालय में टैक्स जमा कर चुके हैं तो उनसे यह वसूली क्यों की जा रही है। चेतावनी दी है कि यदि अवैध वसूली नहीं रोकी गई तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने के कुछ घंटों बाद ही भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष मदन कुमार ने अन्य के साथ धरना शुरू कर दिया। उधर, उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया का कहना है कि इस संबंध में जिला पंचायत एवं टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।


वहीं मां पूर्णा​गिरि विकास संघर्ष समिति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर नगरपालिका पर बगैर पार्किंग सुविधा दिए पार्किंग शुल्क लिए जाने का आरोप लगाया है। कहा है कि नगरपालिका द्वारा पार्किंग स्थल नहीं दिया जा रहा है। बाहर से आने वाले वाहनों को शारदा नदी किनारे वन भूमि पर या फिर बैराज रोड पर खड़ा कराया जा रहा है। शारदा चुंगी पर 50 रुपये पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। समिति ने एसडीएम से मांग की है कि वे पालिका को पार्किंग स्थल उपलब्ध कराने और वहीं पर ही शुल्क वसूलने को निर्देशित करें। ज्ञापन सौंपने वालों में नरेश सकारी, मुकेश साहू, भीम रजवार, कमल कश्यप, कुमुद जोशी, बची सिंह महर आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड