जनपद चम्पावतटनकपुर

पूर्णागिरि मेले को लेकर सीओ ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बुधवार को सीओ अविनाश वर्मा ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध श्री मां पूर्णागिरि मेले में बाहरी प्रदेशों /जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान किए जाने को लेकर श्री मां पूर्णागिरी मंदिर समिति के पदाधिकारियों/ सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में श्री मां पूर्णागिरि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को अधिक व बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने, किसी भी श्रद्धालु के साथ दुर्व्यवहार नहीं किए जाने, सामान की ओवररेटिंग नही किए जाने, श्रद्धालुओं से सामान की खींचातानी नहीं किए जाने, मेला क्षेत्र में बाहरी दुकानदारों व नौकरों का सत्यापन कराए जाने, सभी दुकानों में अग्नि सुरक्षा उपकरण की व्यवस्था कराए जाने तथा मेला क्षेत्र में मादक पदार्थों का सेवन प्रतिबंधित रहने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड