सीओ वर्मा ने माओवादी गतिविधियों व तस्करी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की
टनकपुर। बुधवार को सीओ अभिनाश वर्मा ने वन क्षेत्र में माओवादी घटनाओं की रोकथाम तथा मादक पदार्थों, जंगली जानवरों व अन्य प्रकार की तस्करी की रोकथाम के लिए दोगाडी रेन्ज, शारदा रेन्ज व बूम रेन्ज वन विभाग के अधिकारियों व बीट कर्मचारियो के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। बैठक में चम्पावत क्षेत्र में लगने वाले वन क्षेत्र में माओवादी घटनाओं की रोकथाम तथा विभिन्न प्रकार की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस व वन विभाग के मध्य आपसी तालमेल बनाये जाने, लाभप्रद सूचनाओं का आदान प्रदान करने, समय.समय पर बैठकें आयोजित करने तथा वन क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ पेट्रोलिग करने आदि सम्बन्धी मुद्दों पर सहमति बनायी गयी। बैठक में महेश बिष्ट वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेन्ज, गुलजार हुसैन वन क्षेत्राधिकारी बूम रेन्ज, रमेश चन्द्र जोशी वन क्षेत्राधिकारी दोगाड़ी रेन्ज सहित तीनों रेन्जों के वन बीट अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।