उत्तराखण्डक्राइमनवीनतम

उत्तराखंड पुलिस की कोच को मिली जान की धमकी, धमकी देने वाला कर चुका है धोखे से दूसरी शादी

ख़बर शेयर करें -

ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला पुलिस कर्मी जो कि उत्तराखंड पुलिस की भारोत्तोलन कोच भी है। महिला पुलिस कर्मी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला उसका ​पति ही है। पति पर आरोप है कि उसने पहली शादी के बारे में कुछ भी बताए बगैर उससे शादी कर ली। युवक पर दुष्कर्म करने का भी आरोप है। कोच को जब पहले से युवक के शादी होने का पता चला तो वह जान से मारने की धमकी देनेदे ने लगा। दोनों का बेटा भी है। पीड़िता कोच ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोच ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सुनील छाबड़ा प्रापर्टी डीलर है। पहले वह एक कपड़े की दुकान में काम करता था। दुकान से कपड़े खरीदते वक्त सुनील से पहचान हो गई। 2009 में काशीपुर में तैनाती के दौरान सुनील छाबड़ा ने उसे मकान भी दिलवाया। आरोप लगाया कि एक दिन सुनील उसके कमरे में घुस आया और दुष्दुकर्म कर दिया। विरोध करने पर शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण करते रहा। फरवरी 2010 को सुनील ने उससे शादी भी कर ली और दोनों से बेटा है। कोच ने कहा कि शादी के कुछ समय बाद सुनील की पहले से शादीशुदा होने की जानकारी हुई। वह बच्चों का पिता था। इसके बाद भी सुनील उससे मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।

Ad