सैन्य शहीद स्मारक शहीद धाम के लिए शहीदों के घर आंगन की पवित्र मिट्टी एकत्र की
चम्पावत/बनबसा। देहरादून के सैन्य शहीद स्मारक शहीद धाम में शहीदों के घर आंगन की मिट्टी पहुंचाने के लिए जिला सैनिक कल्याण सहायक अधिकारी सूबेदार मेजर महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में पूर्व सैैनिकों की टीम शहीद सैन्य परिवारों के घर पहुंची। शहीदों के घर आंगन की पवित्र मिट्टी एकत्र कर कलश में रखी गई। शहीदों के परिवारों के घर आंगन की मिट्टी को देहरादून में सैन्य शहीद स्मारक शहीद धाम में रखा जाएगा। कुमाऊं के शहीदों के घर आंगन की मिट्टी हरिद्वार पहुंचाई जाएगी। जबकि गढ़वाल के शहीदों के घर, आंगन की मिट्टी ऋषिकेश पहुंचाई जाएगी। वहां से संयुक्त रूप से देहरादून ले जाया जाएगा। चम्पावत ये यहां पहुंचे दल ने वर्ष 1962 चीन युद्ध के शहीद उत्तम चंद के आवास से शहीद परिवार की पवित्र मिट्टी एकत्र करने का शुभारंभ किया। शहीद वीरांगना सरस्वती चंद के हाथों शहीद के आंगन की धूलि ली गई। इस मौके पर गौरव सेनानी कल्याण समिति संरक्षक कर्नल बीडी जोशी, अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, कोषाध्यक्ष हरीश कापड़ी, सचिव पुष्कर कापड़ी, गोविंद बल्लभ भट्ट, सूबेदार कृष्णानंद बैज, देवी दत्त कापड़ी, प्रधान महेश मुरारी, शहीद के भतीजे गणेश चंद के अलावा चम्पावत से आए ब्लॉक प्रतिनिधि नंदन सिंह डांगी, जनार्दन जोशी, शंकर सिंह आदि थे। दल ने बनबसा के शहीद किशन सिंह, दुर्गादत्त, नारायण सिंह, जय बहादुर चंद, प्रेम चंद, जगदीश सिंह के घर आंगन की पवित्र मिट्टी एकत्र की। वहीं टनकपुर के ललित मोहन चंद, हयात सिंह वल्दिया, धौन के प्रह्लाद सिंह के घर आंगन की पवित्र मिट्टी एकत्र की। अब चम्पावत के शहीद विक्रम सिंह, राहुल रंसवाल, शिरोमणि, केदार दत्त, केशव दत्त, हयात सिंह के घर आंगन से मिट्टी एकत्र की जाएगी।